एक लाख से अधिक टीके लगाकर प्रदेश में उज्जैन तीसरे स्थान पर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2021

उज्जैन : टीकाकरण के महा अभियान में आज उज्जैन जिले ने रिकॉर्ड टीकाकरण कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उज्जैन जिले ने अपने लिए 75000 टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था (यद्यपि राज्य शाशन द्वारा 60 हजार का लक्ष्य दिया गया था )इसके विरुद्ध एक लाख से अधिक टीके लगाकर जिले ने अभूतपूर्व कार्य करके दिखाया है ।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में टीका लगवाने के लिए अभूतपूर्व उत्साह का परिणाम है कि लक्ष्य के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।कलेक्टर ने टीकाकरण में भागीदारी करने वाली जनता , जनप्रतिनिधि , राजस्व , चिकित्सा , नगरीय निकाय , पुलिस , पंचायत , महिला बाल विकास विभाग ,सरपंच एवं समस्त आमले को बधाई दी है । उन्होंने व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मीडिया का भी आभार व्यक्त किया है.