उज्जैन: 31 जुलाई को एक लाख 34 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 1, 2021

उज्जैन एक अगस्त। प्रदेश में टीकाकरण का कार्य जारी है। टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत शनिवार 31 जुलाई को उज्जैन संभाग में एक लाख 34 हजार 565 लोगों का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश में एक दिन में 31 जुलाई को नौ लाख 16 हजार 779 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल टीकाकरण की संख्या तीन करोड़ 18 लाख 61 हजार 271 हो गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार 31 जुलाई को उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 26 हजार 464, देवास जिले में 27 हजार 449, रतलाम जिले में 27 हजार 336, मंदसौर जिले में 19 हजार 737, नीमच जिले में सात हजार 620, शाजापुर जिले में 14 हजार 794 और आगर-मालवा जिले में 11 हजार 165 व्यक्तियों को कोविड-19 के टीके लगाये गये हैं। शनिवार 31 जुलाई को प्रदेश में 69 हजार 742 कोरोना टेस्ट किये गये। इसी दिन 22 नये कोरोना प्रकरण प्रदेश में आये हैं, जबकि 21 कोरोना रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह प्रदेश की पाजीटिविटी दर 0.03 प्रतिशत है।