उज्जैन: महाकाल मंदिर में होगी “ओह माय गॉड2” की शूटिंग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 5, 2021

उज्जैन। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल को आज हर कोई जनता है। दोनों की कॉमेडी बेहद अच्छी है वहीं अब उज्जैन वालो के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अगले महीने यानी सितंबर के पहले सप्ताह में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म “ओ माय गाड-2” की शूटिंग होगी। मंदिर के भीतर तथा आसपास के क्षेत्र में विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया जाएगा। बताया जाता है फिल्म की शूटिंग को लेकर मेकर्स ने अनुमति ली है।

गौरतलब है कि सन 1981 में प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा की फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग महाकाल व मंगलनाथ मंदिर में हो चुकी है। इससे पहले 1975 आई धार्मिक फिल्म जय संतोषी माता की शूटिंग भी हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर में हो चुकी है। इसके अलावा विभिन्ना टीवी सीरियल, वेबसीरिज आदि की भी शूटिंग धर्मधानी में हो चुकी है। महाकाल मंदिर व आसपास सितंबर माह में फिल्म की शूटिंग होगी। कुछ दृश्‍य मंदिर के भीतर भी फिल्माए जाएंगे।