Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक, 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक रहेगा बंद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 28, 2021
Mahashivratri 2022

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में बीते साल की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) प्रबंध समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है. समिति के अनुसार, गर्भगृह में 30 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक प्रवेश बंद रहेगा। यह आदेश 30 दिसंबर से लागू होगा। हालांकि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए समिति ने भीड़ को रोकने के लिए अन्य कोई इंतजाम नहीं किए हैं.

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने सोमवार को बताया कि, “उक्त पांच दिनों तक भगवान की परंपरागत पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहितों और कर्तव्यस्थ कर्मचारियों को इस प्रतिबंध से मुक्ति रहेगी, इन्हें छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह और नंदीहॉल में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. श्रद्धालु नंदी मंडप के पीछे गणेशमण्डप के बेरिकेड्स से भगवान के दर्शन कर सकेंगे.