मुख्यमंत्री की पहल पर उज्जैन जिले को मिले 776 रेमडेसिविर इंजेक्शन 

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 18, 2021

उज्जैन : कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए आवश्यक रेमडेसीविर इंजेक्शन की किल्लत झेल रहे उज्जैन जिले को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत प्रदान करते हुए एक ही दिन में एक साथ 776 रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं हैं।

इंजेक्शन आज रात में प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त हुए इंजेक्शन को समानुपातिक तरीके से शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में वितरित किया जाएगा।