कोरोना काल के चलते उज्जैन कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 24, 2020

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह निरंतर कंटेनमेंट क्षेत्र में जाकर कोरोना पोजिटिव मरीजों से चर्चा कर रहे हैं । वे घर घर जा कर उनसे उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ले रहे हैं। कलेक्टर ने आज कोयला फाटक, गांधीनगर, कस्तूरी बाग, प्रेम एवेन्यू एवं अन्य कंटेनमेंट क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहे मरीजों से चर्चा की । कलेक्टर ने उनको दिए जाने वाली जानकारी , दवाइयों के किट एवं चिकित्सकों द्वारा उनके उपचार में किस तरह से कार्य किया जा रहा है इसकी पड़ताल की । कलेक्टर ने एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान एवं एसडीएम जगदीश मेहरा के साथ भ्रमण किया एवं उपचारत मरीजों से मिले ।
उल्लेखनीय है कि शहर में एसिंप्टोमेटिक कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा  रहा  है  वे  घर पर ही रह कर अपना उपचार करवा   रहे हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोनावायरस मरीजो में से 40 प्रतिशत से अधिक लोग घर पर रहकर आइसोलेशन में अपना उपचार करवा रहे हैं। इन मरीजों की सुविधा के लिए  स्मार्ट सिटी  कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां  तीन शिफ्ट में डॉक्टर, स्टाफ एवम एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों को घर पर रह कर ली जाने वाली दवाएं आवश्यक सामग्री का किट प्रदान किया जाता है ।


कोरोना काल के चलते उज्जैन कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण