UGC Net Result 2021 : आज जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 17, 2022
UGC Net 2021

UGC Net Result 2021 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा राष्ट्रीय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (UGC Net Result 2021) प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही NTA द्वारा राष्ट्रीय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

UGC Net Result 2021 : आज जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

दरअसल, दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र के में हुई परीक्षा का रिजल्ट अब जारी किया जाना है छात्र भी लगातार जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट सामने आ सकता है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Must Read : सरोगेट पैरेंट्स बने Bollywood के ये सेलेब्स 

उम्‍मीदवार ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे। बड़ी अपडेट सामने ये आई है कि बुधवार को यूजीसी द्वारा जारी एक नोटिस में जानकारी दी थी कि यूजीसी एनटीए के साथ मिलकर काम कर रहा है।

ऐसे में एक या दो दिन में यूजीसी-नेट के परिणाम घोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते 17 फरवरी या फिर 18 फरवरी के दिन रिजल्ट जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि, परीक्षा 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30, दिसंबर 01, 03, 04, और 05 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी।

ऐसे में कोरोना के पहले यूजीसी नेट की परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 1 माह के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता था। लेकिन कोरोना के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें देरी हो गई है। ऐसे में लगातार छात्र जल्द रिजल्ट पेश करने की मांग कर रहे हैं।