UGC-NET June 2021: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस महीने होगी एग्जाम

नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी ने UGC-NET June 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने यूजीसी नेट जून और यूजीसी नेट दिसंबर को एक साथ मर्ज कर दिया है। ऐसे में इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर अपना एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, आवेदन की प्रक्र‍िया 10 जून को शुरू की गई थी। ऐसे में उम्मीदवार 5 सितंबर को रात 11:50 तक जमा कर सकेंगे। साथ ही 6 सितंबर को रात 11:50 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा। वहीं UGC-NET 2021 परीक्षा का आयोजन 6 अक्‍टूबर से 11 अक्‍टूबर को होगा। बताया जा रहा है परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूजीसी नेट दिसंबर का आयोजन नहीं हो सका इस वजह से जून की यूजीसी नेट परीक्षा के आयोजन में भी देरी हो गई। इसको देखते हुए अब इस साल एजेंसी ने परीक्षाओं को रेगुलराइज करने के लिये जून और दिसंबर की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। दोनों परीक्षाएं एक साथ CBT मोड में आयोजित की जाएंगी। बता दे, जिन उम्‍मीदवारों ने UGC-NET December 2020 साइकल के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है। ऐसे में यदि से एप्‍ल‍िकेशन प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए हैं, ऐसे उम्‍मीदवार भी अपना एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।