BJP की फ्री कोरोना वैक्सीन वादे पर उद्धव ठाकरे का तंज, कही यह बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 25, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन के वादे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा है। सीएम ठाकरे ने दशहरा रैली में सवाल पूछा है कि क्या दूसरे राज्य के लोग बांग्लादेश या फिर कजाखस्तान से हैं।

दरअसल, दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘आप (बीजेपी) बिहार में मुफ्त कोविड-19 टीके का वादा करते हैं, तो क्या फिर अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाखस्तान से हैं।’ सीएम ठाकरे ने भाजपा को उनकी 11 महीने पुरानी सरकार को गिराने की चुनौती दी है और साथ ही कहा कि पार्टी को देश पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

साथ ही, जीएसटी मुद्दे पर सीएम ने कहा कि, यह व्यवस्था विफल हो गई है, प्रधानमंत्री को इसे स्वीकार करना चाहिए और पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, जो लोग अब हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे हैं, वे बाबरी मस्जिद गिराए जाने के समय शर्मिंदा महसूस कर रहे थे।

दरअसल, इस साल की शिवसेना की दशहरा रैली महत्वपूर्ण थी, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब शिवसेना प्रमुख भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। साथ ही यह भी पहली बार है कि भव्य वार्षिक रैली शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित नहीं की गई थी- जहां यह पारंपरिक रूप से आयोजित की जाती रही है। हालांकि इसके पीछे की वजह कोरोना वायरस रही। साथ ही, इस रैली को शिवसेना के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीम किया गया।