NCB पर बरपा उद्धव ठाकरे का गुस्सा, कहा- छोटी सी कार्रवाई पर बहुत शोर मचाते हैं

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 16, 2021

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज शिप में कथित तौर पर रेव पार्टी करने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. आर्यन खान की जमानत याचिका पर 20 अक्‍टूबर को सुनवाई होगी. एनसीबी की इस कार्रवाई को लेकर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया में केवल महाराष्‍ट्र में ही गांजा पकड़ा जाता है.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री ने कहा, मैं फिर से बता रहा हूं कि हमारी संस्‍कृति आंगन में तुलसी लगाने की है. लेकिन दुनिया को ऐसा दिखाने की कोशिश चल रही है कि अब यहां पर तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो. ऐसा जान बूझकर करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा नहीं है कि गांजा सिर्फ महाराष्ट्र में ही बरामद किया जा रहा है. सुना है, मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला. आखिर कहां पर है ये मुंद्रा? गुजरात… सही है? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही.