देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज, कहा- दाऊद का घर छोड़ दिया, कंगना का तोड़ दिया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 11, 2020

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद चरम पर है। जिसके चलते हाल ही में बीएमसी के द्वारा हुई कारवाही के बाद इस विवाद ने राजनीतिक रूप ले लिया है। वही बीएमसी की कारवाही के बाद अब बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार को घेरने में लगी है। जिसके चलते शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा जाता, लेकिन कंगना का घर तोड़ दिया जाता है।

बता दे कि बिहार दौरे में जाने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कंगना कोई राजनेता नहीं है और उनके मुद्दे पर शिवसेना ने ही हवा दी है। उन्होंने कहा कि, शिवसेना कभी दाऊद इब्राहिम के घर को तोड़ने के लिए नहीं गई लेकिन उन्होने कंगना का घर तोड़ दिया। उद्धव सरकार को कंगना की बजाय कोरोना पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में उनकी लड़ाई कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से है। मैं उनको कहना चाहूंगा कि आप जितनी क्षमता कंगना के पीछे लगा रहे उसमें से 50 प्रतिशत भी कोरोना के पीछे लगाएंगे तो शायद लोगों की जान बच पाएं।

वही बीजेपी नेता फडणवीस ने अभिनेत्री के दफ्तर को तोड़ने के सन्दर्भ में कहा कि,अगर अवैध कंस्ट्रक्शन है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी ने आपके खिलाफ बात कही इसलिए अगर आप तब कार्यवाही करते हो तो ये कायरता है बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता।