उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, 18+ को लगेगी फ्री वैक्सीन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 25, 2021

देशभर में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में इससे जंग जीतने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान पर अब जोर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों में शामिल महाराष्‍ट्र ने हाल ही में कोरोना वैक्‍सीन अभियान को तेज करने के लिए आज एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब महाराष्ट्र सरकार 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी फ्री में वैक्सीन लगवाएगी। इस फैसले को उद्धव सरकार द्वारा लिया गया है ताकि इसमें तेजी आए।

साथ ही ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया जा सकेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं जारी जंग के बीच तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान एक मई से शुरू हो रहा है। इस तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे। बात दे, केंद्र सरकार की ओर से पहले ही वह 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं करेगी। ऐसे में वैक्सीन खुद खरीदनी पड़ेगी।

या फिर राज्य सरकारों को टीकों की खरीद करनी होगी। इन सब को देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने राज्‍य के सभी 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री वैक्‍सीन देने की बात कही है। बता दे, महाराष्‍ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि सभी को कोरोना वैक्‍सीन फ्री में दी जाए। इसके साथ ही कोरोना वैक्‍सीन प्रोग्राम में तेजी लाने पर भी जोर दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महाराष्‍ट्र से पहले बिहार, आंध्र प्रदेश और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री भी फ्री वैक्‍सीनेशन का ऐलान कर चुके हैं।