U19 WC Final : टीम नई अंजाम वही, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार तोड़ा भारत का सपना, 79 रनों से जीता फाइनल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 11, 2024

U19 WC Final : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में 79 रनों से हराकर तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है। यह लगातार दूसरी बार है जब भारत फाइनल में हार गया है।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर हेनरी वार्ड (62) और कप्तान कूपर कॉनवे (80) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। भारत के लिए राज बावा (2/58) और अविनाश देवनाथ (2/42) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।

भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन फाइनल में वह दबाव में टूट गई। भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। गेंदबाजों ने भी शुरुआती विकेट लेने के बाद लाइन और लेंथ में गेंदबाजी नहीं की। भारत 218 रनों पर सिमट गया।

भारत की तरफ से ओपनर यश धुल (28) और अर्शदीप सिंह (29) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हॉलैंड (4/23) और जोश डेविसन (4/38) ने शानदार गेंदबाजी की। गौरतलब है कि, यह 8 महीने में तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है। सितंबर 2023 में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।