मतगणना से दो दिन पहले सांसद लालवानी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 2, 2024

लोकसभा चुनाव के मतगणना के दो दिन पहले सांसद शंकर लालवानी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

कई दिनों से ख़राब थी तबियत…

लालवानी एक दिन पहले वाराणसी में चुनाव प्रचार के बाद लौटे थे। उनकी तबीयत कई दिनों से खराब थी, और चुनाव प्रचार में और बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया…

कैलाश विजयवर्गीय ने AICTSL में आयोजित पौधारोपण सभा में बताया कि सांसद शंकर लालवानी की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें उनके घर के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं अभी उन्हें देखकर वापस आ रहा हूं। इंदौर में गर्मी बहुत ज्यादा है और अब यहां लोगों को लू लग रही है। शहर के लोगों को प्रकृति की रक्षा के बारे में गंभीरता से सोचना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे।