शहीद भगतसिंह मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 21, 2020

इंदौर 21 दिसम्बर,2020/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मंडल प्रशिक्षण वर्ग नगर प्रमुख नानूराम कुमावत, मंडल प्रशिक्षण वर्ग नगर व्यवस्था प्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रं. 4 के शहीद भगतसिंह मंडल में कल से चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हुआ।
आज दूसरे दिन भी अलग-अलग विषयों के पांच सत्र संपन्न हुए। आज के पहले सत्र की अध्यक्षता बंशीलाल चौरसिया ने की एवं वक्ता, भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने पिछले 6 सालों में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न विषय पर विस्तार से बताया । द्वितीय सत्र की अध्यक्षता शांता भामावत ने की एवं वक्ता आदित्य दीक्षित ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर विस्तृत जानकारी दी। तृतीय सत्र की अध्यक्षता राजश्री भुसारी ने की एवं वक्ता भारत पारख ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर बताया। चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने की एवं वक्ता नगर उपाध्यक्ष अभिषेक बबलू शर्मा ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर विस्तारपूर्वक छोटे-छोटे उदाहरणों के साथ जानकारी दी। पंचम एवं अंतिम सत्र की अध्यक्षता नगर मंत्री शैलजा मिश्रा ने की एवं वक्ता राजेश अग्रवाल ने प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां की पूरी जानकारी दी।


शहीद भगतसिंह मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ
प्रत्येक सत्र प्रारंभ करने के पूर्व वर्गगीत उपस्थित सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सुनाया गया।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से गोपीकृष्ण नेमा, सोनू राठौर, प्रताप करोसिया, प्रकाश राठौर, देवकीनंदन तिवारी, शैलजा मिश्रा, शांता भामावत, हेमेंद्र झीनिवाल, राजेश शुक्ला, सुधीर देड़गे, अंशुल शर्मा, इनायत हुसैन मंजूर अहमद, हमीद नियागर, संजय शर्मा, अतुल नेमा, नारायण चौहान, साजिद रॉयल, लता चौहान, संकल्प वर्मा, आरती वर्मा, राधा प्रजापत, मदन प्रजापत सहित मंडल में निवासरत प्रदेश व नगर के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, वार्ड संयोजक, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयेजक, सह संयोजक, जनप्रतिनिधि सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहीद भगतसिंह मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ