इंदौर। उल्लास और उमंग का पर्व है दीपोत्सव। इस पर्व की एक रंगीनियत आंगन में बनी रंगोली से भी है। घर-आंगन को शोभित करने वाली रंगोली बनाना तो सब चाहते हैं, लेकिन बनाने का तरीका सबको नहीं आता। इसी के चलते संस्कार भारती मालवा प्रांत और इंदौर प्रेस क्लब ने एक कार्यशाला का आयोजन रखा है। ताकि इंदौर प्रेस क्लब के सदस्य एवं पत्रकारों के परिजन आसान तरीके से रंगोली बनाना सीख सकें।
दो दिवसीय इस निशुल्क रंगोली कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे होगा। प्रथम दिन दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यशाला लगेगी। अगले दिन रविवार 8 नवंबर को यह कार्यशाला सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रेस क्लब परिवार के सदस्य एवं मीडिया के साथियों से अनुरोध है कि अगर कार्यशाला में उनके परिवार का कोई सदस्य भाग लेना चाहे तो प्रेस क्लब कार्यालय में नाम दर्ज करवा दें।
संस्कार भारती की चित्रकला विभाग की प्रमुख शुभा ताई वैद्य ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रंगोली के रंग प्रेस क्लब द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रतिभागियों को अपने साथ एक पानी मग, आटा चलनी और रफ कपड़ा साथ लाना होगा।
दो दिवसीय रंगोली कार्यशाला
Akanksha
Published on: