किसानों और आम लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, कॉरपोरेट समूहों को होंगे फायदे: सपा नेता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 1, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को संसद में पेश आम बजट को किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ाने का दावा करते हुए निशाना साधा है। सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि, “मोदी सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। वो कॉरपोरेट समूहों के कार्यकर्ता के रूप में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।”

साथ ही रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का हर कदम आम आदमी से हर चीज छीन कर कॉरपोरेट समूहों के हवाले कर देने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं कारोबारी समूहों को समर्पित है, इस बजट से किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां और बढ़ेंगी।

वही, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2020-21 के लिए पेश हुए बजट पर तंज कसते हुए कहा कि किसान-मजदूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुन: स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करें। सपा अध्यक्ष ने बजट पेश किए जाने के बीच ट्वीट कर कहा कि, ”बीजेपी सरकार से बस इतनी गुजारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मजदूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुन: स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करें क्योंकि बीजेपी की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है।”