AIIMS में होगा 6 से 12 साल के बच्चों पर Covaxin का ट्रायल, कल से होगा सिलेक्शन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 14, 2021

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे धीरे कमजोर होती नजर आ रही है। वहीं तीसरी लहर को लेकर सरकार अभी से ही पूरी तैयारी में जुटी हुई है। वही इसी बीच तीसरी लहर की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की वैक्सीन पर तेजी से ट्रायल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का एक डोज लग चुका है और अब 6 से 12 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू किया जाएगा। जिसके लिए कल से यानी मंगलवार से बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स दिल्ली में मंगलवार से कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए 6 से 12 साल के बच्चों के सिलेक्शन की प्रोसेस शुरू होगी। ऐसे में 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल होने के बाद 2 से 6 साल के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा। साथ ही 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है और 28 दिन बाद उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच 12 मई को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन को बच्चों पर ट्रायल की सिफारिश की थी। इसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ट्रायल को मंजूरी दी।

बता दे, ये ट्रायल देश के कुल 525 बच्चों पर किया जाएगा। जिसमें करीब 175-175 बच्चों के तीन ग्रुप बनाए गए हैं। दरअसल, पहले ग्रुप में 12 से 18 साल की उम्र के 175 बच्चे शामिल होंगे। दूसरे ग्रुप में 6 से 12 साल की उम्र के 175 बच्चे और तीसरे ग्रुप में 2 से 6 साल की उम्र के 175 बच्चों को शामिल किया जाएगा। ऐसे में इन सभी बच्चों को 28 दिन के गैप पर वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे। साथ ही जुलाई के बीच तक ये ट्रायल खत्म होगा। इसके बाद नतीजों के आधार पर ही बच्चों पर इसके इस्तेमाल की मंजूरी दी जाएगी।