बिना टिकट यात्रा करना यात्रियों को पड़ा महंगा, भोपाल रेल मंडल ने अक्टूबर में कमाए दो करोड़

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 17, 2024

बिना टिकट या अनाधिकृत यात्रा करने वालों से अक्टूबर माह में भोपाल रेल मंडल ने कड़ाइ करना शुरू कर दिया है। केवल एक महीने में 42 हज़ार से भी ज़्यादा मामले सामने आये हैं। इतना ही नहीं बल्कि 2,29,57,700 रुपये भी रेल मंडल ने केवल अक्टूबर के महीने में कमाए हैं। यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता एवं एसीएम नवल अग्रवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की बिना टिकट यात्रा करने वाले 21,833 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 1,30,58,445 रुपये किराए और जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसी तरह, अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 20,396 यात्रियों को पकड़ा गया, और उनसे 98,36,625 रुपये का किराया और जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 315 मामले ऐसे भी हैं जो बिना टिकट बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने पर पकडे गए हैं।

बैरागढ़ स्टेशन पर फैली गंदगी पर निगमायुक्त ने जताई नाराजगी

रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास फैली गंदगी को भी साफ किया जाएगा।निगमायुक्त हरेंद्र नारायण ने रविवार को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पास सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया, जहाँ गंदगी होने पर उन्होंने काफी नाराज़गी जताई। जिसके बाद उन्होंने अधिकारीयों को फटकार लगाई और निर्देश दिए की वे साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।