प्रदेश में जल्द अनलॉक हो सकती है ‘परिवहन सेवा’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 30, 2021
Bus

भोपाल : प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में कोरोना के कारण बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को भी अनलॉक करने पर सरकार विचार कर रही है। इस बात के संकेत राजधानी में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिए। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अंतरराज्जीय एवं जिलेवार परिवहन को शुरू करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाने वाली है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो जिम्मेदारी दी थी, उस पर परिवहन विभाग खरा उतरा है। उस समय जब प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा थी, उस दौरान परिवहन विभाग के सभी अफसरों और कर्मचारियों ने बड़ी जवाबदेही के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया और उसे समय पर पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया। इसके लिए पूरा विभाग बधाई का पात्र है।

बस सेवा के विस्तार और ऑनलाक के सवाल पर परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सुझावों के आधार पर मंत्री समूह इस पर निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन किस तरह शुरू करना है इसको लेकर हमारा विभाग मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निर्णय करेगा।

राजस्व विभाग ने भी सराहनीय कार्य किया
राजस्व कर्मचारियों के द्वारा कोरोना महामारी में किए गए कार्य को भी परिवहन मंत्री और राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने सराहा है। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजस्व विभाग सरकार की किसी भी योजना को साकार रूप देने में हमेशा ही अग्रसर रहा है। वर्तमान में प्रदेश में विगत 1 वर्ष से अधिक समय से कोरोना महामारी फैली हुई है। इसके बाद भी राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार व प्रशासनिक मंशानुरूप कार्य किया है।

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजस्व विभाग में कोटवार से लेकर तहसीलदार तक सभी ने अच्छा काम किया है। इसके लिए उन्होंने रात दिन एक कर दिया। कुछ कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद भी विभाग पूरी तन्मयता के साथ लगा रहा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है। वहीं महामारी से मृत्यु दर के आंकड़े प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं।