IAS Officers Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,74 IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट आई सामने

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 15, 2023

IAS Officers Transfer : राजस्थान से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके मुताबिक 74 IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. बता दे कि ट्रांसफर को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं कुंजीलाल मीणा का UDH से तबादला हुआ है.

Image

Image

Image

Image

नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त

1. राजेंद्र विजय, बालोतरा
2. हरजीलाल अटल, सांचौर
3. नम्रता वृष्णि, कुचामन-डीडवाना
4. खजान सिंह, केकड़ी
5. शुभम चौधरी, कोटपूतली-बहरोड़
6. पूजा कुमारी पार्थ, नीमकाथाना
7. अंजलि काजोरिया, गंगापुरसिटी
8. सीताराम जाट, अनूपगढ़
9. शरद मेहरा, डीग
10. ओमप्रकाश बैरवा, खैरथल
11. जसमीत सिंह संधू, फलौदी
12. प्रताप सिंह, सलूम्बर
13. डॉ. मंजू, शाहपुरा
14.रोहिताश्व सिंह तोमर, ब्यावर
15. अर्तिका शुल्का, दूदू