इन्दौर। वेस्टर्न रेलवे मुंबई के जनरल मैनेजर आलोक कंसल के इंदौर आगमन पर शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने सांसद शंकर लालवानी के साथ मुलाकात की और एक ज्ञापन देते हुए मांग की है कि इंदौर से अजमेर के लिए नियमित ट्रेन दी जाए। शहर काजी ने बताया कि इंदौर से अजमेर के लिए पहले कभी 8 ट्रेनें चलती थी जो कि गेज परिवर्तन के कारण बंद हो गई है। रेलवे में 6 डिब्बों की एक लिंक ट्रेन दी थी जो भोपाल जयपुर के साथ उज्जैन में जुड़ जाती थी, अब उसको भी बंद कर दिया। इस कारण अजमेर जाने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी बातें ध्यान से सुनते हुए जनरल मैनेजर ने ने कहा कि जल्द ही इंदौर से अजमेर के लिए ट्रेन दी जाएगी।
![जल्द शुरू होगी इंदौर से अजमेर के लिए ट्रेन, सांसद लालवानी से मिले रेलवे के जनरल मैनेजर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/02/e4faea17-eba8-4da7-a84f-b3d69f6f02f1.jpg)