Train Derail : असम में बड़ा हादसा, पटरी से उतरे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 17, 2024

एक बड़ी खबर असम से सामने आ रही है। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद से इस रूट्स पर आने-जाने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है। हालाँकि अभी तक किसी भी यात्री के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

गुरुवार को असम के डिबालोंग स्टेशन के पास अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। रेलवे प्रशासन की टीम हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और बोगियों से यात्रियों को बाहर निकाला गया। बता दें की सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फ़िलहाल टीम इस दुर्घटना से प्रभावित पटरियों को साफ कर रही है। लेकिन अभी तक इस हादसे की वजह पता नहीं चली है।