Train Accident: X पर ट्रेंड कर रहा #resign, विपक्ष ने मांगा अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा,कहा- ‘रील मंत्री…’

Srashti Bisen
Published:

Train Accident: बंगाल की जलपाईगुड़ी में हुए भयानक रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। विपक्षी नेता इस घटना के लिए अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #Train Accident और #resign ट्रेंड कर रहा है।

‘हादसे के बारे में…’

पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह नौ बजे ट्रेन हादसा हो गया है। कंचनगंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।

‘केरल की कांग्रेस इकाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा…’

केरल की कांग्रेस इकाई का सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश जानता है कि रील मंत्री @अश्विनीवैष्णव न तो इस्तीफा देंगे और न ही जवाबदेही की मांग पर कोई प्रतिक्रिया देंगे। जबकि NDA एलायंस के प्रमुख भागीदार @नीतीश कुमार ने एक बार दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले वैष्णव को उनके पिछले कार्यकाल के दौरान हुई दुर्घटनाओं की रिकॉर्ड संख्या के लिए पुरस्कृत किया गया।


‘RJD नेता भाई वीरेंद्र ने कहा…’

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर RJD नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, “जिस देश की रेलवे का निजीकरण हो गया है, उस देश में हादसे तो होंगे ही। पहले जब कांग्रेस और यूपीए सरकार में हादसे होते थे तो मंत्री इस्तीफा दे देते थे। अब इतने बड़े हादसे होने पर कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता। हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है… यह एक गिरोह की सरकार है जो इन चीजों के लिए जिम्मेदार है…”