छतरपुर में दर्दनाक हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो और ट्रक में भिडंत, 7 लोगों की मौत, 6 घायल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 20, 2024

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक ऑटो और ट्रक के साथ भिडंत में 7 लोगों की मौत हो गई । जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हालांकि पांच लोगों को बचाने की मशक्कत छतरपुर के अस्पताल में जारी है। खबर के अनुसार सभी श्रद्धालु फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार कुछ लोग बागेश्वर धाम के दर्शन करने छतरपुर पहुंचे थे। बागेश्वरधाम यानी गढ़ा गांव की ओर निकले थे। मन में दर्शन की कामना लिए सफर कर रहे थे, पर सुबह करीब 5 बजे अचानक इनका ऑटो आगे चल रहे ट्रक से पीछे टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जो घायल थे वे भी बेसुध हो गए।

हालांकि कुछ लोगों मदद के लिए एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, कुछ लोग अपनी तईं मदद करने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा तो शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अस्पताल पहुंचे छह घायलों में से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार लोगों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। सामने आई जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका (उम्र डेढ़ साल) की मौत हुई है।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि छतरपुर जिले अंतर्गत खजुराहो-झांसी हाइवे पर महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार उत्तरप्रदेश के सात लोगों की असामयिक मृत्यु एवं छह लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों की पहचान एवं परिजनों से संपर्क हेतु उप्र सरकार से संपर्क में हैं।