कासगंज हादसा : योगी सरकार ने किया मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 24, 2024

Breaking News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक कासगंज जिले में श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत सड़क किनारे बने तालाब में पलट गया, जिसमें 22 लोगों के मौत की जानकारी सामने आ रही है। वहीं लगभग 30 से ज्यादा लोग इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए है। हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटते ही 22 लोग मौत के काल में समां गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है। बचाव और राहत कार्य भी जारी है।


हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की चीख-पुकार मच गई। हर कोई अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढने में जूट गया. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे जिले में शोक की लहर छा गई। घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों में महिलाओं, बच्चे भी शामिल है।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

कासगंज में हुए इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है, जिसके मुताबिक हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान योगी सरकार ने किया है.

आपको बता दे कि ये हादसा सुबह लगभग 10 बजे के करीब यूपी के कासगंज जिले में हुआ है। माघ पूर्णिमा के खास मौके पर सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिसमें कई श्रद्धालु दब गए और अपनी जान गंवा बैठे।