Farmer Protest: दिल्ली में हुई हिंसा पर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान, जानिए किसने क्या कहा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 27, 2021

दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शर्मसार हुई दिल्ली पर अब राजनितिक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा कल राजधानी के इतिहास स्थल लाल किले के साथ साथ दिल्ली के अन्य इलाके में जमकर हिंसा फैलाई गई। इस दौरान करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है। किसानों द्वारा लाल किले पर कूच करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा किसानों ने इसको अपवित्र किया है। इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘दुर्योधन’ का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

बीजेपी ने क्या कहा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है, कि ”जो शंका थी वो सही साबित हुई. किसान संगठन बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि अनुशासन रहेगा. हम जश्न में शामिल हो रहे हैं. यह जश्न था या गणतंत्र दिवस के दिन भारत पर हमला था? इन्होंने लाल किले को अपवित्र किया है. इस सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, ”उकसाने का काम तो किसान संगठन के नेताओं ने किया. किसान संगठन का हर नेता सिर्फ भड़काने में लगा हुआ था. अब जब ये घटना घट गई तब वे तरह-तरह का ज्ञान दे रहे हैं.”

Farmer Protest: दिल्ली में हुई हिंसा पर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान, जानिए किसने क्या कहा

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री को घेरा और महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि ”महात्मा विदूर जैसे मंत्री, कृपाचार्य जैसे राजगुरू, द्रोणाचार्य जैसे महारथी और भीष्म जैसे “मार्गदर्शक” के रहते हुए भी हस्तिनापुर का सर्वनाश कैसे हो गया? क्योंकि दुर्योधन के अहंकार” के सामने सब मौन रहे और इस मौन की “कीमत” सबको चुकानी पड़ी थी. सोचा, याद दिला दूं. #Farmer”