टोंक : खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के 8 लोगों की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 27, 2021
Accident News

टोंक: प्रदेश के टोंक जिले में बीती रात यानि मंगलवार के दिन एक भीषण हादसा हुआ है। जिसने सभी का दिल दहला दिया है। दरअसल, इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है। जिन 8 लोगों की मौत हुई है वह सभी राजगढ़ के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोग शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे।

इस दौरान भक्तों की जीप को ट्रेलर द्वारा ट्रक्कर मारने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना पर पूरा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवा दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एसडीएम, एएसपी और एसएचओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे गए।

ख़बरों के मुताबिक, ये हादसा कल रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि ये लोग रात करीब 9.30 बजे खाटूश्यामजी से रवाना हुये थे। यह परिवार एक बड़ी जीप (तूफान) में सवार था। बता दे, हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो हो गए। हर बार की तरह इस बार भी हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं जीप का चालक इस हादसे में बच गया है।