Tokyo Olympics: भारत के नाम दूसरा मेडल पक्का! सेमीफाइनल में पहुंची बॉक्सर लवलीना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 30, 2021

भारत के नाम दूसरा मैडल भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने पक्का कर दिया है. वह टोक्यो ओलंपिक के वेल्टरवेट कैटेगरी (64-69 किग्रा) के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. लवलीना पहली बार टोक्यो ओलंपिक के मैदान में उतर रहीं हैं. बता दें कि क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में लवलीना ने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया.

पहले राउंड में उन्हें बाई मिली थी, जबकि राउंड-16 के मुकाबले में उन्होंने जर्मनी की 35 साल की मुक्केबाज नेदिने एपेट्ज को 3-2 से हराया था. इससे पहले महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लवलीना बोरगोहेन विश्व चैंपियनशिप में दो और एशियाई चैंपियनशिप में एक बार की कांस्य पदक विजेता हैं. लवलीना से पहले महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.