Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की बेहतरीन वापसी, स्पेन को 3-0 से दी मात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 27, 2021
टोक्यो: ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम मैडल की उम्मीद बरकरार रखी है. भारतीय हॉकी टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से हराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूपिंदर पाल सिंह ने दो गोल किए. टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से बड़ी हार मिली थी. लेकिन टीम ने हार से उबरते हुए शानदार जीत दर्ज की.
टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. अब टीम चौथे मुकाबले में 29 जुलाई को गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना की टीम से भिड़ेगी. भारतीय टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की. पहले क्वार्टर के अंतिम समय में टीम ने स्पेन पर दबाव बढ़ाया. 14वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. फिर 15वें मिनट में रूपिंदर पाल सिंह ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी.