आज भोपाल के इतिहास से गायब हो जाएगा तात्या टोपे नगर…..

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 1, 2021

पवन देवलिया भोपाल 

भोपाल: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कर कमलो से होगा बुलवर्ड स्ट्रीट का नामांतरण,लोकार्पण…..देश की आजादी में अपने प्राण निछावर करने वाले शहीद तात्या टोपे के नाम से भोपाल शहर में जाना जाने वाला प्रसिद्ध स्थान जिसको लोग तात्या टोपे नगर के नाम जानते है आज वह भोपाली इतिहास के पन्नों से गायब हो जायेगा ।

5 करोड़ की अधिक लागत से बनी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क जिसे विदेशी नाम बुलवर्ड स्ट्रीट रखा गया अब यह स्थान इसी नाम से जाना जायेगा। जानकारी के अनुसार फ्रांस के एक शहर की सड़क पर बैंड बजाया गया था उस सड़क का नाम बुलवर्ड रख दिया गया उसी बुलवर्ड नाम से तात्या टोपे नगर अब आगे जाना जायेगा ।

देशभक्ति कुछ इस तरह की है कि शहीद तात्या टोपे का सरकारी नाम टीटी नगर पुलिस थाने का नाम रख कर इतिश्री कर ली गई । तात्या टोपे नगर का चतुराई से नाम बदलने में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की चतुराई दिखाई गूगल पर भी इसका बड़ा विश्लेषण किया गया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस नए नाम के साथ भोपाल की अंग्रेजी सड़क का लोकार्पण करेंगे….