आज फिर मध्यप्रदेश दौरे पर अमित शाह, देर शाम पहुंचेंगे भोपाल, 15 दिन में दूसरी बार लेंगे बैठक

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 26, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियां कर रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच पहुंचकर कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं।


वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भोपाल दौरे पर आ चुके हैं। कांग्रेस से प्रियंका गांधी भी अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर चुकी है।

साथ ही आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी अभी कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश दौरे पर आए थे और अब एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई यानि आज मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। अमित शाह आज भोपाल पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। 15 दिन में आज बुधवार को अमित शाह दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह आज शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।