Z सिक्युरिटी के साथ शुभेंदु थामेंगे बीजेपी का दामन, शनिवार को होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published:

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासती दंगल अपने चरम पर है। टीएमसी के पार्टी के लोकप्रिय नेता और सीएम ममता बनर्जी के खास रहे शुभेंदु अधिकारी अब टीएमसी का साथ छोड कर बीजेपी का दामन थामने वाले है। आगामी चुनाव के पूर्व अधिकारी के यह तेवर टीएमसी के लिए बड़े खतरे की घंटी साबित हो सकती है। हालाँकि शुरू में उनके मंत्री पद के इस्तीफे के बाद यह साफ़ नहीं था कि वो बीजेपी ज्वाइन करंगे या नहीं लेकिन अब उनके बीजेपी के साथ जाने के संकेत मिल रहे है।

मंगलवार को अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा केंद्र द्वारा प्रधान करवा दी गई है, जिसके बाद टीएमसी पार्टी में हड़कम मच गया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने भी इस ओर इशारा किया है कि शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 19 दिसंबर को मिदनापुर के दौरे पर अधिकारी बीजेपी का दामन थाम सकते है।