TMC नेता रज्जाक खान की सरेराह हत्या, झाड़ियों से निकलकर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

Author Picture
By Saurabh SharmaPublished On: July 11, 2025

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता रज्जाक खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रज्जाक खान एक पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे और जैसे ही उनकी बाइक काशीपुर के बिजयगंज इलाके में पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने झाड़ियों से निकलकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद भी हमलावर रुके नहीं, उन्होंने धारदार हथियारों से रज्जाक पर कई वार किए। रज्जाक की मौके पर ही मौत हो गई।


झाड़ियों से निकले हमलावर, फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम

स्थानीय लोगों के अनुसार, हमलावर पहले से सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हुए थे। जैसे ही रज्जाक खान बाइक से पहुंचे, उन पर अचानक गोलियां बरसा दी गईं। उन्हें पूरी तरह से खत्म करने के इरादे से हमलावरों ने गोलीबारी के बाद धारदार हथियारों से भी हमला किया। यह हमला सुनियोजित और बेहद निर्मम था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे, जांच में जुटी पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच का जिम्मा संभाला। उन्होंने सबसे पहले स्निफर डॉग्स (खोजी कुत्तों) की मदद से घटनास्थल की तलाशी शुरू करवाई। आसपास के इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया और पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गईं। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

टीएमसी ने ISF पर लगाया आरोप, बढ़ी सियासी गरमाहट

तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने इस हत्या के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। टीएमसी नेताओं का दावा है कि यह हमला राजनीतिक रंजिश के तहत किया गया है। ISF की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने बंगाल की राजनीति में एक बार फिर हिंसा और टकराव का मुद्दा गर्म कर दिया है।

राज्य की नजर पुलिस जांच पर, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

रज्जाक खान की हत्या ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पूरे राज्य की नजर इस समय पुलिस जांच की प्रगति पर टिकी हुई है। आम जनता में भी घटना को लेकर गुस्सा और डर दोनों देखा जा रहा है।