वड़ोदरा में गिरी इमारत, तीन मजदूरों की मौत

Akanksha
Published on:

गुजरात: गुजरात के बड़ोदरा से से हादसे की खबर आ रही है। शहर के मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए है। दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी। बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

कुछ दिन पहले इसी तरह महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिर गई थी, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी। जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सभी लोग सो रहे थे। बड़ी संख्या में लोगों को मलबे में दब गए थे जिन्हें निकाला गया।