बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को मिलेंगे 3-3 लाख रुपए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 24, 2021

उज्जैन : जिला प्रशासन द्वारा बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को बेगम बाग क्षेत्र से हटने के एवज में प्रत्येक परिवारों को तीन लाख रु की राशि प्रदान की जा रही है। प्रारंभिक रूप से उक्त कुल राशि 7 करोड़ 50 लाख रु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से दिए जा रहे हैं। उक्त राशि का समायोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा कर दिया जाएगा।

इस संबंध में पूर्व में सभी 250 परिवारों को मल्टी में फ्लैट दिए जाने की योजना थी किंतु सभी परिवारों द्वारा मल्टी में न जाते हुए तीन- तीन लाख रु की अनुग्रह राशि लेने पर सहमति प्रदान की गई। आज दिनांक तक कुल 37 परिवारों को राशि उनके खाते में जमा करवा दी गई है और वे कल 25 जून से अपने मकानों को हटाना प्रारंभ कर देंगे।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए शेष सभी परिवारों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी तीन दिवस में अपने बैंक खातों की डिटेल व अन्य जानकारी नगर निगम के संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रस्तुत करें। जिससे कि राशि उनके खाते में अंतरित कर दी जाए। तीन दिन की समय अवधि के बाद यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खातों की डिटेल प्रस्तुत नहीं करता है तो संबंधित व्यक्ति की अनुग्रह राशि लेप्स मानी जाएगी एवम 7 दिन बाद उनको बलपूर्वक हटाया दिया जाएगा।