प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भवन और वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर ड्रोन हमले की धमकी, चिट्ठी से मचा हड़कंप, अलर्ट पर एजेंसियां

ashish_ghamasan
Updated on:

वाराणसी। पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे मैसेज और चिट्टियां कुछ ज्यादा ही आने लगी है। अब वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (lal bahadur shastri international airport) को केमिकल बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को डॉक से आई चिट्ठी में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन से हमले की बात कही गई है।

होली के दिन वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi airport), प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को उड़ाने की धमकी ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। लेटर में दावा किया गया है कि ड्रोन से बम बरसाकर इन सबको उदा दिया जाएगा। मामला संज्ञान में आने के बाद वाराणसी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Varanasi Airport को ड्रोन से उड़ाने की धमकी

एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह चिट्ठी डाक के माध्यम से गुरुवार 2 मार्च को आई थी। आरोपी ने कहा कि ड्रोन से केमिकल बरसाकर एयरपोर्ट को तबाह कर दिया जाएगा और NIT के एक प्रोफेसर ने इसके लिए केमिकल तैयार कर लिया है। पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई।

Also Read – विधानसभा चुनाव से पहले MP कांग्रेस का बड़ा ऐलान- सरकार बनते ही 500 में सिलेंडर और बहनों को 1500 रुपए देंगे

CISF के जवान अलर्ट हो गए हैं। धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के मुताबिक डाक विभाग की मदद से पता लगाया जा रहा है कि चिट्ठी कहां से आई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर की तहरीर के आधार पर फूलपुर (Phoolpur) थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।