लोक अदालत में इस वर्ष का सबसे बड़ा समझौता अवॉर्ड

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 12, 2020

इंदौर: अभिभाषक संघ के सुरेन्द्र कुमार वर्मा व सचिव कपिल बिरथरे ने बताया कि नवागत जिला व सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार पालीवाल जी अगुवाई में लोक अदालत का शुभारंभ हुआ, जिसमे अधिवक्ता अरुण त्रिपाठी जी की ओर से अब तक के सबसे बड़े क्लेम समझौता 5,00,0000 (पचास लाख रु) का यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी मध्य हुआ जिसमें बी.एस.एफ में पदस्थ आरक्षक दुर्गा बहादुर की ट्रक की लापरवाही के कारण मृत्यु होगी थी उक्त समझौता मध्य प्रदेश में किसी लोक अदालत में नही हुआ है। इसी तरह सोमवार से उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा निर्देशित 12 बिंदु के आधार पर जिला न्यायालय इंदौर में भौतिक रूप से सुनवाई होगी अध्यक्ष व सचिव समस्त अभिभाषकगण से अपील की है कि कोविन्ड 19 से सुरक्षा के नियमो का पालन करे सहयोग प्रदान करे।