‘मुख्यमंत्री को गोली मारो’ कहना इस शिक्षक को पड़ा भारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 26, 2021

कोरोना महामारी के चलते काफी समय से स्कूल बंद है। ऐसे में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में स्कूल बंद होने से नाराज एक शिक्षक अपना आपा खो बैठे। इस शिक्षक ने सीएम शिवराज को गुस्से में अपशब्द कह दिए है। बताया जा रहा है कि इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जब ये वीडियो वायरल हुआ तब बीइओ ने इसकी जांच शुरू करवाई। ऐसे में शिक्षक ने ना केवल सीएम शिवराज, बल्कि कुछ महापुरुषों को भी अपशब्द कहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि 20 जुलाई को कन्या विद्यालय के सभागृह में जन शिक्षा केंद्र कुक्षी के शिक्षकों की शासकीय कार्यों की समीक्षा बैठक रखी गई थी। इस बैठक में बीआरसी राजेश जमरा भी मौजूद थे।

बता दे, वायरल वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे है कि ‘मुख्यमंत्री को गोली मारो’। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता जिम्मेदार अधिकारी, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। दरअसल, इस मामले में कुक्षी के बीइओ राजेश सिन्हा ने कहा था कि वीडियो वायरल होने के बाद घटना का पता चला है। बैठक लेने वाले अधिकारियों सहित शिक्षकों ने भी ये बात छुपाई थी। इसके अलावा प्रदेश भाजपा के मंत्री जयदीप पटेल ने बताया था कि वीडियो उनके पास भी आया है और उन्कहोंने लेक्टर को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।