इस ‘गणतंत्र ‍दिवस’ मेरू पर्वत पर स्‍वच्‍छता का परचम लहराएगा इंदौर का युवा

Shivani Rathore
Published:

इन्‍दौर : शहर के 24 वर्षीय श्री मधुसूदन पाटीदार अफ्रीका के मेरू पर्वत की चढ़ाई 08 घंटे में पुरी करेंगे व 26जनवरी को 26 घंटे रुककर पर्वत की सफाई करेंगे, श्री पाटीदार अफ्रीका के मेरु पर्वत से इंदौर की जनता को स्वच्छता में इंदौर को लगातार 5 बार नम्बर एक रहने व स्वच्छता का पंच लगाने का संदेश देंगे।इस 'गणतंत्र ‍दिवस' मेरू पर्वत पर स्‍वच्‍छता का परचम लहराएगा इंदौर का युवाश्री पाटीदार को आज सिटी बस आफिस, इन्‍दौर से सांसद श्री शंकर लालवानी, प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी व नागरिकों की उपस्थिति में हरी झण्‍डी ‍दिखाकर रवाना ‍किया गया।इस 'गणतंत्र ‍दिवस' मेरू पर्वत पर स्‍वच्‍छता का परचम लहराएगा इंदौर का युवा