MP

बिहार के हर जिलों से गुजरकर अयोध्या पहुंचेगी ये लग्जरी बस, बेड, सोफा, टीवी और किचन जैसी सुविधा है उपलब्ध, देखें तस्वीरें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 2, 2024

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है। बता दें वहीं इससे पहले बिहार भाजपा आज पार्टी कार्यालय से लव कुश रथ यात्रा निकाल रही है। बताया जा रहा है इस यात्रा के लिए भाजपा ने एक खास रथ को पटना बुलाया गया है।

बिहार के हर जिलों से गुजरकर अयोध्या पहुंचेगी ये लग्जरी बस, बेड, सोफा, टीवी और किचन जैसी सुविधा है उपलब्ध, देखें तस्वीरें

बिहार के हर जिलों से गुजरकर अयोध्या पहुंचेगी ये लग्जरी बस, बेड, सोफा, टीवी और किचन जैसी सुविधा है उपलब्ध, देखें तस्वीरें

जानकरी के मुताबिक ये रथ यात्रा एक हाइटेक बस के दौरान शुरू की जा रही है। बता दें बीजेपी के रथ यात्रा के लिए ये हाइटेक बस पटना पहुंच चुकी है। इस बस की सबसे खास बात ये है कि ये बस से किसी होटल से कम नहीं है। इस हाइटेक बस में लग्जरी होटल जैसी सारी सेवाएं इसमें मौजूद हैं। बताया जा रहा लव-कुश समाज के इस रथ यात्रा का स्लोगन ‘सबके सिया, सबके राम’ है।

बिहार के हर जिलों से गुजरकर अयोध्या पहुंचेगी ये लग्जरी बस, बेड, सोफा, टीवी और किचन जैसी सुविधा है उपलब्ध, देखें तस्वीरें

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देश भर में कार्यक्रम हो रहे हैं। वही बिहार राज्य में बड़ी तैयारियां की जा रही है। बिहार की राजधानी पटना से आज भाजपा लव कुश यात्रा की शुरू करने जा रही है। ये यात्रा बिहार के हर जिले से होकर गुजरेगी और लोगों को न्योता देते हुए अयोध्या तक पहुंचेगी। इस यात्रा को पूर्ण करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खास तौर पर हाइटेक बस को पटना बुलाया गया है।

बिहार के हर जिलों से गुजरकर अयोध्या पहुंचेगी ये लग्जरी बस, बेड, सोफा, टीवी और किचन जैसी सुविधा है उपलब्ध, देखें तस्वीरें

बस के अंदर की फेसिलिटी

बस के अंदर कई सुविधाएं हैं जो किसी होटल के लग्जरी कमरे से कम नहीं है। इस बस को बिहार के अलग-अलग जिलों में लेकर जया जाएगा। इस बस के पीछे-पीछे एक और गाड़ी चलेगी जिसमें हवन कुंड बना होगा, जिसमें हवन भी होता रहेगा। बता दें लव कुश रात यात्रा पटना से रवाना होकर हाजीपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी, जहां शाम में विश्राम होगा। वहीं दूसरे दिन 3 जनवरी को ये यात्रा छपरा से सिवान होते हुए गोपालगंज पहुंचेगी, जबकि उसके अगले दिन ये रथ बेतिया होते हुए वाल्मीकि नगर पहुंचेगी। इसके बाद ये 5 जनवरी को ये यात्रा वाल्मीकि नगर से मोतिहारी और शिवहर होते हुए पुनौरा धाम पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम होगा।