आतिशबाज़ी करते वक़्त बाल बाल बची ये IAS अफसर चेहरे का हुआ बुरा हाल, देखे वाइरल विडिओ

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 26, 2022

आईएएस टीना डाबी आज एक जाना माना चेहरा हैं। यही कारण है कि उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में टीना डाबी बाल-बाल बचती नजर आ रही हैं। दिवाली के बाद यह वीडियो वायरल हुआ है। लेकिन दरअसल, यह वीडियो दशहरा महोत्सव का है।

 

 

दशहरे पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक दशहरा में रावण पर अग्निबाण चलाते हुए बाण में से एक रॉकेट से चिंगारी निकलने लगी थी। हालांकि इस हादसे में डाबी को कोई नुकसान नहीं हुआ था।

आईएएस टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात हैं. इससे पहले वह वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्यरत थी। हाल ही में उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है। टीना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 16 लाख से ज्यादा और ट्विटर पर 46 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपनी दूसरी शादी से कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए थे. हालांकि अब वह वहां फिर से एक्टिव हो गई हैं.