T-Series पर इस फेमस फिल्म मेकर ने किया केस, बताई यह वजह

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 5, 2024

‘आशिकी’ टाइटल को लेकर पिछले काफी समय से मुकेश भट्ट की टी-सीरीज के साथ लीगल फाइट चल रही थी। इस पर अब फैसला आ गया है। इसके साथ ही फिल्म निर्माता ने भी अब मुद्दे पर बात की है।

हाल ही में आशिकी ब्रांड को लेकर दिग्गज फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने चल रही कानूनी जंग पर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कदम उठाए, वो ‘आशिकी’ के ब्रांड को सेव करने के लिए किया। इस समय आने वाली फिल्म ‘आशिकी 3’ को मुकेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें प्रमुख भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।

बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए टी-सीरीज को अपनी फिल्मों में ‘आशिकी’ नाम का इस्तेमाल करने से रोक दिया। जब टी-सीरीज़ ने ‘तू ही आशिकी’ नाम की फिल्म की घोषणा की, तब यह आदेश आया। जिससे मुकेश भट्ट काफी निराश हो गए थे। विशेष फिल्म्स ने इस पर असहमति जताते हुए कोर्ट का रुख किया था।

एक इंटरव्यू में अब मुकेश भट्ट ने साफ किया है कि इस कानूनी लड़ाई के पीछे उनकी एक चिंता थी। उन्हें चिंता थी कि ‘आशिकी’ ब्रांड को कोई हानि ना पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैंने ‘आशिकी 2’ उन्हीं मूल्यों के साथ बनाई जैसे पहली फिल्म बनाई थी। मेरे पास इस इंडस्ट्री में 50 साल का अनुभव है, जबकि भूषण को इस बारे में उतनी समझ नहीं है। मेरा उद्देश्य इस फ्रैंचाइज को सेव करना था।”