भारतीय नौसेना का डोर्नियर एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी ये तीन महिलाएं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2020

नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय नौसेना की दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट पर तीन महिला पायलटों के अपने पहले बैच का परिचालन किया है। दरअसल, इन तीनों महिला पायलट डॉर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग (डीओएफटी) कोर्स का हिस्सा थीं, जिन्होंने पूरी तरह से ऑपरेशनल मैरीटाइम रिकॉइसेंस (एमआर) पायलट के रूप में स्नातक किया है।

बता दे कि, नौसेना के महिला पायलेट्स के पहले बैच में नई दिल्ली के मालवीय नगर से लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा, तिलहर, उत्तर प्रदेश से लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप और मुजफ्फरपुर, बिहार से लेफ्टिनेंट शिवांगी शामिल हैं। इनमे से लेफ्टिनेंट शिवांगी सबसे पहले नौसैनिक पायलट के रूप में क्वालीफाई करने वाली थीं, और लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा और लेफ्टिनेंट शिवम पांडे को क्रमश: ‘फ़र्स्ट इन फ़्लाइंग’ और ‘फ़र्स्ट इन ग्राउंड’ विषय चुना गया है। वही, गुरुवार को इन्हें नौसेना की दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर हुए पासिंग आउट समारोह में सम्मानित किया गया है। साथ ही, आयोजन में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने पुरस्कार प्रदान किए।