महाराष्ट्र में लागू हुए ये नए नियम, इन शहरों से आने वाले लोगों को दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 25, 2020
mumbai corona cases

मुंबई: दिल्ली में बढ़ते कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में भी इसका खौफ देखने को मिल रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र में बाहर से आने जाने वाले लोगों पर रोक लगते हुए कुछ नए नियम लागू किए गए है। इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दे, महाराष्ट्र में घर घर में टारगेट टेस्टिंग की जा रही है। साथ ही उद्धव सरकार ने भी ये कह दिया है कि अगर अभी कोरोना कंट्रोल नहीं हुआ तो बाद में और दिक्कते बढ़ सकती है। सुनामी भी आ सकती है।

ये इसलिए क्योंकि ठण्ड, प्रदुषण और त्योहारों के सीजन के चलते जिस तरह से सभी ने लापरवाही बरती गई है। ऐसे में देश में कोरोना की एक और नई लहर आ गई है जो कि काफी ज्यादा भयावाह है। इस कोरोना की दूसरी लहार की वजह से सबसे बुरा हाल दिल्ली का है। जी हां दिल्ली में हर घंटे कोरोना की वजह से 5 मौते हो रही है। जिसकी वजह से अब सभी के मन में डर बैठ गया है।

इन आकड़ों ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सबसे ज्यादा सतर्क हो गया है। क्योंकि सबसे पहले महाराष्ट्र के ही हालात गंभीर हुए थे। जानकारी के मुताबिक, उद्धव सरकार ने अब मुंबई में बाहर से आने वालो पर रोक लगा दी है। ऐसे में अगर कोई मुंबई आता है तो उसके लिए कुछ शर्ते लागू की गई है। ये शर्ते ज्यादा तर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, गोवा से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए है। ये अब अपनी कोरोना रिपोर्ट के बिना मुंबई में एंट्री नहीं कर पाएंगे। ये है कुछ नियम –

आज से लागू महाराष्ट्र में ये नए नियम –

  • बोर्डिंग से पहले यात्रियों को अपनी निगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी।
    मुंबई पहुंचने पर भी एयरपोर्ट पर उन्हें निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
    महाराष्ट्र में आने से 72 घंटे पहले यात्रियों को कोरोना जांच करवानी होगी।