मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 10 और 11 सितंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी इन दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। यही नहीं, 12 से 15 सितंबर के बीच पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र—असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी सलाह का पालन करने की अपील की गई है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बरसेगा पानी
9 और 10 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में 10 से 13 सितंबर तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी 10 और 11 सितंबर को बारिश हो सकती है। इसके अलावा 10 से 14 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। बिहार और ओडिशा में 10 से 12 सितंबर के बीच झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि 11 सितंबर को ओडिशा और 10 सितंबर को पश्चिम बंगाल व सिक्किम में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में मौसम बिगड़ेगा
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 11, 12 और 15 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर को बादल जमकर बरसेंगे। 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक लगातार बारिश का दौर चल सकता है। विभाग का कहना है कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
महाराष्ट्र और गोवा के इलाकों में भारी बारिश
13 से 15 सितंबर तक मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं, 14 और 15 सितंबर को कोंकण और गोवा के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा होगी। इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30 से 40 किमी/घंटा की तेज सतही हवाएं चलेंगी। इन इलाकों में मौसम की यह स्थिति किसानों और मछुआरों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।
दक्षिण भारत के राज्यों में भी बरसेंगे बादल
तमिलनाडु में 10 और 11 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और तेज हवाओं का अनुमान है। 10 सितंबर को केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होगी। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 10 से 13 सितंबर तक लगातार पानी बरस सकता है। तेलंगाना में 10 से 14 सितंबर तक झमाझम बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 10 से 15 सितंबर तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।