अगले 24 घंटों में इन 15 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 16, 2025
MP Weather

मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज से मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।15 जिलों में बारिश का अंदेशा है। इनमें इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, सागर और रायसेन शामिल हैं। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की गई है। अनूपपुर जिले में भारी वर्षा हुई, जबकि जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, शिवपुरी, भिंड, आगर मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, बड़वानी और बुरहानपुर समेत कई जिलों में भी पानी बरसा। लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली।

विभिन्न जिलों में हुई बारिश का आंकड़ा

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान बैतूल में 6.4 मिमी, पचमढ़ी में 11.8 मिमी, रायसेन में 16.2 मिमी, शिवपुरी में 1 मिमी, उज्जैन में 2 मिमी, छिंदवाड़ा में 1.8 मिमी, जबलपुर में 0.8 मिमी और मंडला में 5 मिमी वर्षा हुई। राजधानी भोपाल में भी देर शाम अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हुई।

दिनभर में हुई वर्षा का विवरण

सोमवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सतना में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह सिवनी में 4 मिमी, मंडला में 12 मिमी, जबलपुर में 8 मिमी, दमोह में 1 मिमी, छिंदवाड़ा में 5 मिमी, रायसेन में 51 मिमी, पचमढ़ी में 13 मिमी, इंदौर में 8 मिमी, भोपाल में 4 मिमी और बैतूल में 0.4 मिमी वर्षा हुई।

तापमान में बढ़ोतरी, ग्वालियर सबसे गर्म

बारिश के बावजूद कई जिलों में तापमान में गिरावट की बजाय बढ़ोतरी देखी गई। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुना में 34.7, दतिया में 35.01, भोपाल और उज्जैन में 31, श्योपुर में 35, जबलपुर में 33.1 और नौगांव में 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 20 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। राजधानी भोपाल में भी गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा का अनुमान जताया गया है।