अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में आंधी के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 30, 2023

MP Weather update Today : प्रदेश के मौसम में काफी दिनों से बदलाव की स्थिति देखी जा रही है कि प्रदेश में शुष्कता बढ़ रही है और भीषण सर्दी का अनुभव हो रहा है, जबकि कोहरे के चलते रेल और एयर प्लेन ट्रैवल पर भी भयंकर प्रभाव पड़ रहा है। उत्तर भारत से आ रहे कोहरे के चलते रेलगाड़ियां देर से आ रही हैं, और मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में परिवर्तन के आसार बने हुए है, जिससे कई जिलों में बारिश हो सकती है।


आज के मौसम का मिजाज

नव वर्ष के मौसम की स्थिति के विषय में बात करें तो मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार ठंड कम पड़ रही है, जिससे फसलों पर भी प्रभाव पड़ सकता है। टेंपरेचर में अत्यधिक कमी का अनुभव नहीं हो रहा है, और तीव्र ठंड की आशंका भी बनी हुई है। वहीं वर्षा की अभी तक कोई आशंका नहीं जताई गई है, और उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं कम हो रही हैं, जिससे ठंड नहीं पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में घना कोहरा देखा गया, और सबसे कम तापमान 7.3 डिग्री शहडोल में रिकॉर्ड किया गया है। विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए चंबल संभाग के कुछ जिलों में और कुछ जगहों पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे दृश्यता में कमी हो सकती है और पारे में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं प्रदेश का मौसम काफी शुष्क बना हुआ है।

प्रदेश के मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में प्रदेश में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान यहां पर पारदर्शिता 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा, यहां पारदर्शिता 50 से 100 मीटर तक रहने की आशंका है। इसके बाद शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी और सागर जिले में भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 48 घंटे के अंदर मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।