मध्यप्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज काफी उतार-चढ़ाव वाला बना हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान साफ दिखाई दे रहा है, तो वहीं बड़ी संख्या में जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से ही कई इलाकों में बादलों का जमावड़ा देखने को मिला, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई और उमस से थोड़ी राहत भी महसूस हुई। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कोई स्थिर पैटर्न नहीं बन रहा है, इसीलिए कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं हल्की बौछारों के बाद मौसम साफ हो जाता है।
नया सिस्टम कब होगा मजबूत?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी सक्रिय मानसून सिस्टम कमजोर है, जिसकी वजह से बारिश का दौर प्रदेशभर में संतुलित तरीके से नहीं हो पा रहा। मंगलवार देर शाम जारी बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल बारिश की स्थिति को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। हालांकि, 15 सितंबर के बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है और किसानों को अच्छी राहत मिलेगी।
नर्मदापुरम और पचमढ़ी का मौसम
नर्मदापुरम और पचमढ़ी में आज के दिन बादलों के साथ गरज-चमक के बीच मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में होने वाली इस बारिश से नदियों-झरनों में पानी का स्तर बढ़ सकता है और पर्यटक स्थलों पर मौसम सुहावना रहेगा।
शहडोल और उमरिया में बिजली-गरज के साथ बारिश
शहडोल, बनासगर बांध और उमरिया, बांधवगढ़ क्षेत्र में मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा। यहां गरज के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस वजह से स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने और खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है।
महाकौशल और विंध्य क्षेत्र की स्थिति
बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा/पेंच, हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, सीहोर, रायसेन, भीमबेटका, सांची, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, भेड़ाघाट, कटनी, पन्ना, सतना, चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और नरसिंहपुर जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में खेतों और फसलों को हल्की नमी मिलेगी, जो कृषि कार्यों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।
मध्य व उत्तरी मध्यप्रदेश का हाल
भोपाल, बैरागढ़, विदिशा, उदयगिरि, राजगढ़, शाजापुर, देवास, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, सागर, मंडला, कान्हा, डिंडोरी, अनूपपुर, अमरकंटक, छतरपुर, खजुराहो, दमोह, श्योपुरकलां, शिवपुरी, कूनो राष्ट्रीय उद्यान, ग्वालियर, दतिया, रतनगढ़, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इन क्षेत्रों में बौछारों से मौसम ठंडा तो होगा लेकिन तेज बारिश के आसार अभी कम हैं।