विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी हलचल, BJP ने सिंधिया को बनाया स्टार प्रचारक

Mohit
Published:

आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कद लिए राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाया है. बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर काफी हल्ला बोला है.

विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी हलचल, BJP ने सिंधिया को बनाया स्टार प्रचारक

उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर दावा किया है कि पार्टी को पहले चरण के मतदान में बड़ी सफलता मिल रही है. उन्होंने असम और पश्चिम बंगाल की जनता का धन्यवाद भी किया है. खास बात है कि दोनों राज्यों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीते शनिवार को दोनों राज्यों में पहले चरण का मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी हलचल, BJP ने सिंधिया को बनाया स्टार प्रचारक

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “कल दो राज्यों में 2 चरण का मतदान पूरा हुआ है. मैं भाजपा की ओर से, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रधानमंत्री जी के ओर से प्रथम चरण के मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद करता हूं.” उन्होंने कहा “पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है.”